CG स्कूलों की छुट्टी…. स्कूलों को बंद करने का आदेश… 18 अगस्त तक बंद रहेगी स्कूल….। चमन बहार

रायगढ़।

बाढ़ प्रभावित गांवों के स्कूलों में 16 से 18 अगस्त तक अवकाश रहेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायगढ़ द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिला शिक्षाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर रायगढ़ जिले के पुसौर एवं बरमकेला विकासखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम के शालाओं में दिनांक 16, 17 एवं 18 अगस्त को बच्चों के लिए अवकाश होगा।

स्कूल के शिक्षक, रसोईया और सफाई कर्मी को बाढ़ राहत कैंप में सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है की रायगढ़ जिले के पुसौर एवं बरमकेला विकास खण्ड अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम के शालाओं में दिनांक 16, 17 एवं 18 अगस्त 2022 को बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है। शिक्षक, रसोईया, कर्मचारी और सफाई कर्मियों को बाढ़ राहत कैम्प में सहयोग प्रदान करने हेतु आदेशित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावरील होगा।

error: Content is protected !!