CG- हसुवा मे संस्कार हास्पिटल के द्वारा चलाई गई निःशुल्क जांच शिविर…। चमन बहार

कटगी।

संस्कार हाॅस्पिटल कटगी के द्वारा कटगी क्षेत्र में लगातार नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर ग्राम पंचायत हसुवा मे शनिवार को रखा गया था, जिसमे बीपी ,शुगर,ऑक्सीजन,व प्रामर्श कि लोगों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया और शिविर का हिस्सा भी बने व जांच कराई गई ।

शिविर को सफल बनाने में हाॅस्पिटल स्टाफ डाॅ, उमाकांत राठौर एमबीबीएस एमडी, मेडिसिन हेमलता, लक्ष्मीन,दिव्या ,हसिना देवांगन ,रमेश सारथी व ग्राम सरपंच रामेश्वरी साहू, गौरव साहू पंचगण व ग्रामीणों ने संस्कार हाॅस्पिटल कटगी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!