जोंक नदी तट पर युवकों द्वारा लगाया गया बरगद का पौधा….. युवाओं ने कहा-मित्रता को बढ़ाना है तो पेड़ लगाओ बदले में छांव देगा…. । चमन बहार
कटगी।
ग्राम पंचायत कटगी के जोंक नहीं तट पर गुरुवार को युवकों द्वारा पौधारोपण किया गया, जोंक नदी तट पर युवकों द्वारा बरगद का पौधा लगाया जिसमें रिंकु देवांगन,दिनेश देवांगन, च्रकधर थवाईत, प्रदीप देवांगन द्वारा पौधारोपण किया गया युवकों ने कहा आज कल के जमाने में लोग बहुत ही कम पौधा रोपण कर रहे जिसके कारण आज की धरती में बहुत ही कम पेड़ पौधा दिखाई देता है।
युवाओं ने अपने बचपन को याद करते यह भी कहा कि ग्रामीण आंचल में दिनों दिन घर बनने के कारण पेड़ों कि कटाई बहुत ज्यादा हो रही है जिसके चलते वातावरण में पेड़ बहुत ही कम देखने को मिलता है जिसके कारण हमने पेड़ जागने का फैसला लिया और जोंक नदी तट पर बरगद का पौधा लगाये है जिसकी सुरक्षा के लिए हम ही जिम्मेदार है हम यहां आकर पानी देंगे और जानवरों से पौधे को बचायेंगे।
वही इस बात की युवा नेता चंद्रमौली शर्मा को पता चला तो उन्होंने ने तुरंत जोंक नहीं तट पहुंच कर घेरा लगाने कि बात कही वहीं उन्होंने अपने घर में रखे ट्री गार्ड को बरगद के पेड़ पर लगाया जिससे पेड़ कि विकास में कोई बाधा ना उत्पादन हो ।
इसी तरह जोंक नदी में एक और बरगद का पेड़ लगाया गया, जो नदी तट की मिट्टी को भविष्य में बधती नजर आयेंगी, जिससे नदी तट कि मिट्टी काटवा बहुत कम होगी व वातारण को भी शुद्ध हवा प्रदान करेगी, व नदी किनारे लोगों को छांव भी देगी।
मित्रता को बढ़ाना है तो पेड़ लगाओ यह बदलें में धोखा नहीं छांव देगा सुकुन की हवा देगी।