दुखद-राजस्थान : मिग- 21 कैश होने की वजह से दो पायलट शहीद… रात को हुई हादसा… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि….। चमन बहार MEDIA 24X7
बाड़मेर।
बड़ी ही दुखद खबर राजस्थान से आ रही है राजस्थान के बाड़मेर के भीमड़ा गांव में गुरुवार रात करीब 9 बजे वायु सेना फाइटर जेट मिग -21 बायसन क्रैश हो गया। इसमें आग लग गई और मलबा करीब आधा किलोमीटर के दायरे में बिखरा गया। हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई।
घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हादसे के बाद घटनास्थल पर विमान के मलबे में आग लगी हुई है। बॉडी पार्ट्स बिखरे पड़े हैं। पास ही एक मोबाइल भी टूटकर गिरा हुआ है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोनों पायलट को ट्वीट के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है।