CG- बलौदाबाजार जिले में एक और उच्च दर्जे का स्कूल अपनी पहचान बनाते हुए …. । चमन बहार

विद्यालय में RTE के अंतर्गत बच्चों को निः शुल्क शिक्षा भी संस्थान के द्वारा दिया जा रहा है।

बलौदाबाजार।

मां मावली का प्रसिद्ध मंदिर अवस्थित सिंगारपुर में अब बलौदा बाजार के प्रतिष्ठित संस्थान शाश्वत लिटिल स्टार इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन प्रारंभ हो चुका है। बलौदा बाजार अवस्थित यह संस्था विगत 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है तथा तथा इनकी दो शाखाएं बलौदा बाजार में ही संचालित हो रही हैं इनके संस्थान के छात्र-छात्राएं प्रत्येक वर्ष छत्तीसगढ़ के बोर्ड की परीक्षाओं में टॉप 10 में स्थान प्राप्त करते आ रहे हैं।

स्कूल के संचालको का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में अच्छे विद्यालय की कमी से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा से वंचित होना पड़ता है , खास तौर पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में नगण्य है,और इन्ही कारणों से अच्छी शिक्षा के तलाश में ग्रामीण अंचल के माता पिता अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर शहरों की ओर रुख़ करते है।

शहर के महंगाई और महंगी शिक्षा के मकड़ जाल में फसकर माता पिता अंत में परेशान होकर गांवों की ओर लौट जाते है और बच्चों की शिक्षा अधूरी रह जाती है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रदान करने के उद्देश्य से इस संस्था का प्रसार सिंगारपुर में किया गया है ।

संचालकों का कहना है कि इस संस्था में भिलाई, जो कि एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है , के अनुभवी शिक्षक कार्यरत है जो चाइल्डहुड एजुकेशन डेवलपमेंट , चाइल्ड साइकोलॉजी, आई क्यू लेवल एन्हांसमेंट में पारंगत है। वर्तमान में यहां नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं अंग्रेजी माध्यम में संचालित है तथा ग्राम सिंगारपुर, लेवई, कड़ार, गोढ़ी, अकलतरा, कोनी, कोदवा, जरहागांव,परसवानी, निपनिया, अकोली के बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

पालकों द्वारा बताया गया कि शहर के समान गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी एवम बस की सुविधा इस संस्थान द्वारा मुहैया कराई जा रही है जिससे पालक पूर्ण रूप से संतुष्ट है एवं अंचल में इस प्रकार के संस्थान के आने से उनके अंग्रेजी माध्यम में बच्चों को पढ़ाने का सपना भी घर बैठे पूरा हो रहा है।

error: Content is protected !!