CG-महानदी बाढ़ अपडेट : महानदी का वाटर लेवल बढ़ रहा … शिवरीनारायण सेतु पर लगे वाटर लेबल गेज के अनुसार 714 फीट में है पानी… किसी भी समय वाटर लेबल तेज गति से बढ़ सकता है…. देखें सुबह की नई तस्वीरें…। चमन बहार

जांजगीर -चांपा । आज सोमवार को महानदी गिधौरी-शिवरीनारायण सेतु के पास लगे वाटर लेबल गेज अनुसार 714 फीट के लेबल पर महानदी मे पानी चल रहा है मतलब अभी तक आधा है।

727 फीट के लेबल पर महानदी पुल के निचले स्लैब को पानी टच करता है और 731 फीट के लेबल पर पुल के ऊपर पानी चढ़ना शुरू होता है ऊंचाई का मापन समुद्र तल से है । हालांकि बाढ़ आने की संभावना बनी है प्रशासन अपनी व्यवस्था में लगी हुई है। किसी भी समय नदी का जलस्तर बढ़ सकता है‌।

गिधौरी नाका के पास शिवमंदिर घाट मे सुबह 6.30बजे की स्थिति….

error: Content is protected !!