CG-BIG NEWS: गंगरेल बांध के सभी गेट खोले गए…. कितने जिलों पर पड़ेगा प्रभाव … नदी तट पर बसे गांव ध्यान दें नहीं तो हो सकती है दिक्कत… बांध खोलते वक्त का देखें नजारा … ‌‌।चमन बहार

दिनेश देवांगन.।

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ का सबसे बड़े बांध गंगरेल का सभी गेट खोल दिए गए हैं यह साल में पहली बार हो रहा है, जिससे नदी तट इलाकों में बसे गांव पर आज रात से असर देखने को मिलेगा। कई गांव को बाढ़ ‌का सामना भी करना पड़ सकता है , क्योंकि गंगरेल के सभी गेट खोले गए हैं यानी यहां के 14 गेटों को खोले जा चुके हैं। जिसे बाद बांध से पानी काफी रफ्तार से निकल रही है। जिसके कारण नदी तट के गांव में जल्द ही बाढ़ आ सकती है देखना होगा कि कौन – कौन से गांव गंगरेल के बांध से प्रभावित होंगे ।

इन जिलों पर पड़ेगी प्रभाव…

रायपुर, बलौदाबाजार,धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर- चांपा इन चारों जिलों में गंगरेल का पानी आज रात भर में पहुंच सकती है जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि बांध की पानी नदी नालों में उफान ला सकती है, जिससे आम लोगों का आवागमन बांधित हो सकता है ।

बलौदाबाजार जिले में फिर एक बार इस का प्रभाव देखने को मिलेगा यहां के नदी नाले उफान पर आ सकते है ग्राम पंचायत गिधौरी पर फिर से बाढ़ देखने को मिल सकता है ।

जांजगीर – चांपा जिले के शिवरीनारायण की त्रिवेणी संगम यानि महानदी पर काफी उफान देखने को मिल सकता है । जिससे 40-50 गांवो का आवागमन बांधित हो सकता है अभी शिवरीनारायण पुल पर पानी नहीं चल रही हांलांकि रात में पानी चलने की सम्भावनाएं है क्योंकि पुल की कुछ ही फिट नीचे में पानी चल रही है ‌।

देखे गंगरेल बांध का विडियो…..

error: Content is protected !!