CG- छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार पुष्पांजलि शर्मा का सड़क हादसे में निधन…. CM भूपेश बघेल और ACTOR अनुज शर्मा ने जताया दुख…। चमन बहार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है, वही गुरुवार को छत्तीसगढ़ी फिल्म की कलाकार पुष्पांजलि शर्मा का सड़क हादसे में निधन हो गया, वह तीर्थ यात्रा के लिए उज्जैन गई हुई थी, लौटते वक्त महाराष्ट्र में उनकी बस हादसे का शिकार हो गई, हादसे में रायपुर के दो लोग घायल हुए हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पांजलि की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
CM भूपेश बघेल ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्ट्रेस पुष्पांजलि शर्मा की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है, उन्होंने कहा कि पुष्पांजलि शर्मा एक अच्छी कलाकार रहीं, जिन्होंने पेशेवर ढंग से प्रदेश के लोगों को मनोरंजन दिया, मैं पुष्पांजलि शर्मा के दुखी परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।
एक्टर अनुज शर्मा ने दुःख व्यक्त किया
एक्टर अनुज शर्मा ने कहा पुष्पांजलि का आकस्मिक निधन ने हम सभी को दुखी कर दिया है. हमेशा मुस्कान के साथ मिलने वाली सहज, सरल और सुंदर अभिनेत्री पुष्पांजलि के साथ काम करने का लम्बा अनुभव रहा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.