CG BIG NEWS: इस जिले में बाढ को लेकर चेतावनी जारी… जिले हुई है 600 मिमी से ज्यादा बारिश…. पढ़ें … चमन बहार।

बीजापुर ‌। इन दिनों बीजापुर जिले में 600 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है जिसकी वजह से यहां बाढ़ आने का खतरा है जिसके चलते डिप्टी कलेक्टर ने चेतावनी जारी कर लोगों को कोटवार के माध्यम से सावधान करने की बात लिखी गई है।

बीजापुर जिले में अब तक 714.4 मिमी. वर्षा दर्ज….

बीजापुर जिले के सभी तहसीलों में एक जून से अब तक 714.4 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक वर्षा 1174.4 मिमी. औसत वर्षा बीजापुर में दर्ज की गई है।

कलेक्टर कार्यालय भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक बीजापुर तहसील 1174.4 मिमी. वर्षा, भैरमगढ़ तहसील में 662.9 मिमी. वर्षा, भोपालपटनम में 765.5 मिमी. वर्षा, उसूर में 641.8 मिमी. वर्षा, कुटरू में 443.0 मिमी. वर्षा एवं गंगालूर में 598.4 वर्षा दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!