CG NEWS: कसडोल शिक्षक संघ परेशान होकर कलेक्टर से की शिकायत ….उपकोषालय कसडोल के रामचरण खुटे को हटाने की मांग की… संघ का आरोप- बिल पास करने जानबुझ कर देरी लगाते हैं…..। चमन बहार

दिनेश देवांगन .

बलौदाबाजार। उपकोषालय कसडोल द्वारा वेंतन बिल पास करने में हर माह जानबुझ कर देरी किया जा रहा है जिसके कारण हर माह कसडोल के कर्मचारियों का वेतन दुसरे ब्लाक की अपेक्षा देरी से मिलता है । ई – पेंमेंट सिस्टम लागू होने के बावजूद किसी न किसी कारण से वेतन बिल को लटकाकर देरी से वेंतन जारी किया किया जाता है ।

शिक्षकों ने यह भी दावा किया है कि पिछले 6 माह का वेतन भुगतान का तिथि को अन्य ब्लाक से मिलान किया जाये । विभिन्न D D O द्वारा वेंतन बिल उपकोषालय में जमा होने के बाद भी अकारण उपकोषालय कसडोल , रामचरण खुटे सहायक ग्रेड 1 द्वारा सम्मीट एवं पास कराने में लेट किया जाता है । उपकोषालय प्रभारी रामचरण खुटे के रवैये से अधिकत्तर D D O परेशान रहते है ।

इस प्रकार कटगी D D O का अभी तक वेंतन को लटकाकर रखा गया है । इसके साथ में अन्य D D O का भी भुगतान नही होने का पता चला है । साथ ही उपकोषालय कसडोल में सहायक ग्रेड 1 का कोई पद नही होने के बाद भी उपकोषालय में जमें हुए है ।

कसडोल शिक्षक संघ के सदस्यो ने इसकी शिकायत कलेक्टरेट बलौदा बाजार में किया है। व इन्होंने यह भी कहा कि इस विषय को संज्ञान में लेकर उपकोषालय कसडोल के रामचरण खुटे को हटाने एवं कार्यवाही करने की मांग की है। अब देखना यह होगा की कार्रवाई कितने समय लग रहा है ।

इन शिक्षकों ने कलेक्टर से की शिकायत …

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल के ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल देवांगन व जिला सचिव अजय वर्मा व ब्लॉक प्रवक्ता नारायण वैष्णव उपस्थित थे।

error: Content is protected !!