कार से 18 लाख की शराब जब्त ,6आरोपी गिरफ्त में…..
जगदलपुर।भानपुरी में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की तस्करी करने आए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 लग्जरी वाहनों में बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी होने वाली है। इसी सूचना के आधार पर भानपुरी थाना के जवानों ने मध्यप्रदेश में बनी शराब को बस्तर में बेचने आए तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेश मुरई के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर सालेमेटा में मुख्यमार्ग में पुलिस ने नाकेबंदी की थी। वहीं कोंडागांव की तरफ से आ रही एक कार सीजी-04-एल एल-7747 को पुलिस ने रुकवाया। इस कार में 4 लोग सवार थे, जिनसे पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि पीछे एक डस्टर वाहन आ रही है, उसमें अंग्रेजी शराब है। जिसे बस्तर इलाके में बेचने ला रहे हैं। इनका काम रास्ता क्लियर करवाना था। इनसे पूछताछ के कुछ देर बाद उसी रास्ते से एक डस्टर वाहन आई, जिसमें चालक सहित कुल 2 लोग सवार थे।पुलिस ने वाहन की डिग्गी की तलाशी ली। जिसमें मध्यप्रदेश में बनी 1400 नग गोवा अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 18 लाख 2हजार रुपए की 252 लीटर शराब को जब्त किया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही में भानपुरी टीआई समेत प्रधान आरक्षक नितेश मेश्राम, आरक्षक मनोज सुधाकर, सुखनाथ कश्यप, सहायक आरक्षक रघुनाथ कोर्राम सहित संदीप सलाम शामिल थे।इन सभी कि हुई गिरफ्तारी….बबली मलकीत सिंह उर्फ राजवीर सिंह (33),चंद्रभूषण सिंह उर्फ (28),करन सोनवानी (20),जितेन्द्र कुमार कुर्रे (25),सविन्द्र सिंह (24),रूपेश कुमार सोनी (19)।