CHATTISGARH: सीमांकन करने गये पटवारी पर दो लोगों ने की जबरदस्त मारपीट…..फिर जो हुआ पढ़ें…2 गिरफ्तार…। चमन बहार
जशपुर। ️भूमि सीमांकन कर रहे पटवारी के साथ अमर्यादित व्यवहार कर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर धमकी देते हुये चोंट पहुंचाने वाले फरार आरोपीगण लीलाराम यादव एवं हिमाद्री यादव को बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ️ घटना का आरोपी महेन्द्र यादव उर्फ भूगोल को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।️ प्रकरण का 01 अन्य फरार आरोपी की लगातार पता-तलाश जारी है। थाना बागबहार के ग्राम छातासरई का मामला है।
पटवारी अमीलाल राठिया उम्र 52 साल बताया कि इसे ग्राम छातासरई स्थित विवादित भूमि का सीमांकन करने हेतु तहसीलदार बागबहार द्वारा आदेशित किया गया था। उक्त उक्त दिनांक को यह सीमांकन कार्यवाही हेतु ग्राम छातासरई गया था, उक्त भूमि का रिकार्ड किसी अन्य पटवारी के पास होने से सीमांकन के दौरान मापन ठीक से नहीं बैठने से पटवारी अमीलाल राठिया के द्वारा आरोपियों को कहा गया कि भूमि का नक्शा सुधार कराकर मुझे दो मैं नाप दूंगा।
तब आरोपी महेन्द्र यादव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरे जमीन का रिकार्ड पटवारी ने बिगाड़ा है कहते हुये अमीलाल राठिया के साथ अमर्यादित व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ-मुक्का से मारपीट कर चोंट पहुंचाया, मारपीट करने से प्रार्थी का बायां पैर एवं कंधा में चोंट आई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 332, 353, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना घटित कर आरोपीगण फरार हो गये थे।
करण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर प्रकरण के आरोपीगण लीलाराम यादव उम्र 62 साल एवं हिमाद्रि यादव उम्र 59 साल दोनों निवासी छातासरई थाना बागबाहर को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपीगणों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी लीलाराम यादव उम्र 62 साल एवं हिमाद्रि यादव उम्र 59 साल दोनों निवासी छातासरई घुईगोड़ा थाना बागबहार को दिनांक 04.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। शेष 01 आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही है।