CG NEWS: विधायक की नजर पड़ते ही कार्यवाही….SDO को लगाई फटकार… तत्काल किया कार्रवाई…बंद पड़ी नाली के कारण गंदे पानी से भरा था सड़क…। चमनबहार
बलौदाबाजार। ससंदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने एक बार फिर साबित किया कि जहाँ नजर पड़े और उस पर कार्यवाही न हो ऐसा हो सकता है क्या ? ताजा मामला सरसींवा का है जहाँ रोड में पानी भरा हुआ था जिसके चलते राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जब बिलाईगढ़ विधायक की नजर इस पर पड़ी तो त्वरित कार्यवाही करते हुए PWD विभाग के SDO को फटकार लगाते हुए तुरन्त पानी निकासी करने का निर्देश दिया जिस पर एस डी ओ द्वारा भी त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसीबी बुलवाकर पानी निकासी के लिए रास्ता बनाये आपको बता दे श्री राय स्वयं वहाँ उपस्थित रहकर पानी निकासी करवाये।
आपको बता दे कुछ दिन पहले श्री राय की नजर स्कूल पड़ पड़ा था जहाँ राय ने अपने गाड़ी से उतरकर बच्चों के पास पहुँचकर हाल-चाल जाना वही आज नजर रोड पड़ पड़ी जिसका त्वरित कार्यवाही किया गया इसलिए लोग बोल पड़े ऐसा हो सकता है क्या की बिलाईगढ़ विधायक की नजर पड़े और कार्यवाही न हो।