BIG BREAKING: एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के 20वेंं मुख्यमंत्री … सरकार को बाहर से समर्थन देगी भाजपा….। चमनबहार

चमनबहार मीडिया । शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे । इस सरकार को भाजपा बाहर से समर्थन देगी । पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद संयुक्त पत्रकारवार्ता में यह ऐलान किया । फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे आज शाम सीएम के रूप में समर्थन लेंगे ।

इस सरकार को भाजपा बाहर से समर्थन देगी । उन्होंने बताया कि शिवसेना के नेता शिंदे के साथ जो विधायक हैं , उनके साथ भाजपा और कुछ अन्य दलों के साथ मिलकर यह सरकार बनेगी । फिलहाल सीएम के रूप में शिंदे सीएम बनेंगे । इसके बाद सरकार का एक्सपांसन होगा । शिंदे ने इसे ऐतिहासिक घटना बताया है और पीएम नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह के साथ भाजपा के प्रति आभार जताया है ।

इससे पहले पत्रकारों से चर्चा में फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी सरकार का भाजपा ने लगातार विरोध किया । कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन से शिवसेना की सरकार चलाने से शिवसेना के ही विधायकों में रोष था । उन्हें जनता के पास वापस जाना था । उनके खिलाफ विधानसभा में जो हारा था , उसे पैसे मिलते थे । इससे नाराजगी थी ।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों ने उद्धव ठाकरे से मांग की कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ नहीं रह सकते । उनकी मांग मंजूर नहीं हुई ।

भाजपा शुरू से ही कहती रही कि यह अंतर्विरोधों की सरकार है । ऐसी सरकार नहीं ज्यादा दिन नहीं चलती । हमने कहा था कि हम महाराष्ट्र को चुनाव में नहीं झोंकेंगे , बल्कि अल्टरनेट गवर्नमेंट देंगे । एकनाथ शिंदे शिवसेना के नेता के रूप में मुख्यमंत्री के रूप में अपना शपथ लेंगे , भाजपा समर्थन देगी ।

फडणवीस ने कहा कि उद्धव ने हिंदुत्व छोड़ दिया । विचारों को छोड़ दिया । अपने विधायकों से ज्यादा कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों को महत्व दिया ।

शिंदे के नेतृत्व में विधायकों ने जो किया , उसे बगावत नहीं बोलते , बल्कि आवाज बुलंद करना कहते हैं । विधायकों ने सरकार से कहा कि आप बाहर निकलिए नहीं तो हम इनके साथ नहीं रहेंगे । ऐसे समय में जब सरकार के पास बहुमत नहीं रहा और सीएम ने इस्तीफा दे दिया ।

error: Content is protected !!