बकरा भात की मांग करने वाला बाबू निलंबित….
बलौदाबाजार। शिक्षिका से बकरा भात के लिए पार्टी की मांग करना कसडोल के शिक्षा विभाग के बाबू हरीश पारेश्वर को भारी पड़ गया। भ्रष्ट बाबू को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।अवगत करा दे कि बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बया में पदस्थ व्याख्याता रीना ठाकुर को बीते करीब 8 माह से वेतन नहीं मिला है और इसके पीछे की वजह यह है कि उन्होंने भ्रष्ट बाबू को रिश्वत के तौर पर बकरा भात नहीं देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद डीडीओ प्राचार्य और लिपिक हरीश पारेश्वर ने महिला शिक्षक करीब एक साल पहले शादी हुई थी जिसके बाद सरनेम बदलवाने के लिए कहा गया था शिक्षिका ने सरनेम बदलवाने के बाद फिर बाबू को बोला तो बाबू ने बकरा भात कि मांग कि लेकिन महिला शिक्षिका ने बकरा भात देने के लिए मना कर दी इस कारणों से वेतन देने से इनकार करते रहे। यानी बकरा भात को रिश्वत के तौर पर मांग कर रहे थे। यहां तक कि जान से भी मारने की धमकी भी दे चुका है ।मामले की शिकायत के बाद इसका ऑडियो मीडिया के सामने जारी किया गया। जिसके बाद मामले को तूल पकड़ता देख जिला शिक्षा अधिकारी ने लिपिक हरीश पारेश्वर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सी.एस. ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी के इस कठोर कार्यवाही लोगों ने कहा ऐसा ही कार्यवाही होने भी चाहिए जिससे भ्रष्ट कर्मचारियों की नींद उड़ेगी। इस कार्यवाही को लोगों ने सहारा।