CG: राजस्व शिविर के माध्यम से घर पहुंच सेवा की होड़ में बेमेतरा-मौके पर ही निराकरण…

बेमेतरा । कलेक्टर बेमेतरा के निर्देश एवं पहल पर जिले के विभिन्न ग्रामों में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं । शिविर के माध्यम से पीड़ित लोगों की शिकायतों / समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा हैं । इसी क्रम में ब्लाक बेरला के ग्राम पंचायत बहिंगा में आज दिनांक 15/06/2022 को राजस्व शिविर का आयोजन नायब तहसीलदार नीलम सिंह पिस्दा के अध्यक्षता में किया गया ।

इस शिविर में राजस्व अमला के राजस्व निरीक्षक , पटवारी , ग्राम पटेल , ग्राम कोटवार , पंचायत से ग्राम सरपंच ग्राम सचिव एवं अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । शिविर में हल्का पटवारी के अंतर्गत शामिल गांवों के किसानों से आवेदन लिए गए और कई किसानों के आवेदनों का मौके में ही निराकरण किया गया । शिविर में राजस्व अमला द्वारा अविवादित नामांतरण के 10 प्रकरणों का निराकरण मौके पर गया । फौती एवं बालिग नामांतरण का एक – एक आवेदन लिया गया जिसका नायब तहसीलदार बेरला द्वारा मौके में सुनवाई कर मौके में ही आदेश कर दिया गया ।

इसी प्रकार पेंशन के 01 , जाति प्रमाण पत्र के 09 , राशन कार्ड के 01 , जीर्ण शीर्ण किसान किताब के 02 , K.C. C हेतु 01 आदि आवेदनो का निराकरण किया गया । साथ ही पटवारी द्वारा 15 रिकार्ड अद्यतन कर ऋण पुस्तिका किसानों को दिया गया । राजस्व मामले में 19 नए आवेदन प्राप्त किए गए जिसका निराकरण बहुत जल्द कर दिए जाने का नायब तहसीलदार द्वारा आसवासन दिया गया ।

error: Content is protected !!