CG: आज आ सकती है मानसुन…. मौसम विभाग का चेतावनी जारी…. जाने छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में कहां कहां होगी बारिश…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज दिनांक 29 मई को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ भी चलने की संभावना है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर उड़ीसा के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, प्रदेश में निम्न स्तर पर उत्तर पश्चिम हवाओं का आगमन लगातार जारी है जिसके कारण अधिकतम तापमान के गिरने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग की ओर से 27 मई को मॉनसून की दस्तक का अनुमान लगाया गया था लेकिन हुआ नहीं,वहीं अब अगले आज केरल इसके दस्तक देने का अनुमान लगाया गया है,पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश की वजह से मौसम का मिजाज बदला है, मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की वजह से पारा अधिक नहीं चढ़ने वाला है, वहीं इस बीच मॉनसून का भी बेसब्री से इंतजार है, मौसम विभाग के अनुसार केरल के साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश का अनुमान जताया है, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया है।
साथ ही अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में दूरदराज के क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है, मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।
वहीं 30 मई तक आसमान में हल्के-फुल्के बादल रहेंगे,इसके बाद 31 मई से 3 जून तक आसमान साफ हो जाएगा, पिछले दिनों हुई बारिश के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश में मौसम के तेवर गर्म हैं।
बिहार में बारिश और कड़ी धूप दोनों के रंग देखने को मिल रहे हैं. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से अधिकतम तापमान 40 के आस-पास बना हुआ है,बीच में हुई बारिश और गर्मी की वजह से अनुमान जताया जा रहा है कि बिहार में इस बार मॉनसून में देरी हो सकती है।
मौसम की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि जिस समय अधिक तपिश होनी चाहिए उस समय बारिश होगी तो इसका असर मॉनसून की टाइमिंग पर पड़ सकता है।
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बीते दो-तीन दिनों में बारिश के साथ आंधी-तूफान भी देखने को मिला है, लेकिन अधिकतर जिलों में लोग बारिश के इंतजार में हैं, मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों रीवा, सिंगरौली और आसपास के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है।