CG:फिंगेश्वर तहसील कार्यालय में बाबु साहब बना तहसीलदार…. दिनभर मजिस्ट्रेट साहब के कुर्सी में बैठ निपटाते रहे काम…लोग खा गये धोखा …. बाबू को लोग समझ रहे थे तहसीलदार… जाने पुरा मामला…..

गरियाबंद । अपने अजीबो गरीबो कारनामो की वजह से सुर्खियों में रहने वाला जिला गरियाबंद का राजस्व विभाग से कौन वाकिफ नही , पर जब सहायक ग्रेड 3 का बाबू साहब नायब तहसीलदार के गैर हाजिर मे खुद साहब बन जाय तो क्या कहना , ऐसा ही एक मामला नायब तहसील फिंगेस्वर के तहसील कार्यालय मे देखने को मिला ।

27 मई शुक्रवार को घनश्याम जंघेल नायब तहसीदार शारीरिक अस्वस्थता के चलते एक दिन के अवकाश लेकर रूटिंग चेकिंग करवाने रायपुर गए थे । उक्त दरमियान उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाने को लेकर तहसील कार्यालय में कार्यरत गुलशन साहू सहायक ग्रेड 3 लिपिक मजिस्ट्रेट के कुर्सी पर दिनभर बैठकर शासकीय कार्य निपटाने के साथ ही ग्रामीणों की फरियाद सुनते रहे।ऐसे मे जब कुछ अंजान लोग तहसीलदार साहब से मिलने कार्यालय आए तो बाबू साहब को तहसीलदार समझ बैठे । लोग तो धोखा खा हि रहे थे पर ये बात कुछ लोगो को नागवार गुजरी और उन्होंने बाबू साहब के मजिस्ट्रेट की कुर्सी पर बैठकर काम करते फोटो खींचकर मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराए ।

वही इस पूरे मामले को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजिम अविनाश भोई को अवगत कराएं जाने पर उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुए शासकीय कार्य मे लापरवाही बरतने को लेकर सम्बन्धित लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही करने की बात किये है । इतना सब होने के बावजूद भी इस बाबू साहब का जलवा ऐसे ही नही जानकार बताते हैं की इस बाबू साहब से किसान नाराज भी है ।

मजिस्ट्रेड के अनुपस्थिति में उनके चेंबर पर बैठकर शासकीय प्रकरणों का निपटारा करते इस मीडियाकर्मी को फ़ोटो उपलब्ध होने को लेकर इस गम्भीर मामले की पक्ष लेने गुलशन साहू लिपिक सहायक ग्रेड 3 से जानकारी लेने पर उनके द्वारा हिला हवाला करते हुए जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया गया । बोला कि विभागीय नोटिस मिलने पर मेरे द्वारा जानकारी दी जावेगी अभी मैं कुछ नही बोल पाऊंगा ।

error: Content is protected !!