बिग ब्रेकिंग: सैनिकों का विमान क्रैश…
फिलीपींस। सेना का एक विमान क्रैश हो गया है।सेना के इस विमान में 85 सैनिक सवार थे। फिलीपींस सेना के प्रमुख ने कहा कि एक सी-130 विमान सैनिकों को लेकर जा रहा था। लेकिन अचानक ये विमान देश के दक्षिणी हिस्से में क्रैश हो गया। इस विमान में सवार सभी लोगों में अभी तक 40 लोगों को सुरक्षित बचाया है।
चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने कहा कि रविवार को बचाए गए लोगों को सुलु प्रांत में मलबे से निकाला गया।हालांकि उन्होंने इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत की जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि ये हादसा सुलु प्रांत के जोलो द्वीप में हुआ है. सैन्य विमान लैंड करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान ये क्रैश हो गया, अभी तक विमान के जल रहे मलबे से कम से कम 40 लोगों को बचाया गया है. सिरिलिटो सोबेजाना ने कहा कि मदद के लिए टीम मौके पर पहुंच गई है, हम इस बात की दुआ कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा जवानों की जानें बचाई जा सकें।
अभी तक इस हादसे में हताहत होने वाले लोगों की स्थिति को लेकर कोई भी पुष्ट जानकारी नहीं मिली है।विमान में सवार अधिकतर सैनिक हाल ही में सेना की ट्रेनिंग लेकर ग्रेजुएट हुए थे और मुस्लिम-बहुल क्षेत्र में आतंकवाद से लड़ने वाले संयुक्त कार्य बल के हिस्से के रूप में इस द्वीप पर इनकी तैनाती जा रही थी।