”पृथ्वीराज चौहान” फिल्म का ट्रेलर रिलीज… अक्षय कुमार ने कही यह बात….

नई दिल्ली । सुपरस्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘ पृथ्वीराज ‘ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है । ऐतिहासिक युद्ध की कहानी में महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं । फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

वहीं फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं । वो फिल्म में राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं । अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्म में दिखाया गया सब कुछ प्रामाणिक और सही है । यह चौंकाने वाली बात है कि कहानी इतने लंबे समय से अज्ञात है ।

ऐतिहासिक रोल पाकर मैं गौरवान्वित हूं…..

अक्षय इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि , अपने 30 साल के लंबे अभिनय करियर में उन्हें इस तरह की विशाल ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनने का मौका कभी नहीं मिला । उन्होंने कि , ” जब डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई और मुझे यह किरदार निभाने के लिए कहा , तो यह बहुत गर्व का क्षण था ।

मुझे मेरा जीवन सफल हुआ महसूस हुआ । अभिनेता को यह भी लगता है कि फिल्म हर बच्चे को देखनी चाहिए ताकि उन्हें एक गौरवान्वित योद्धा का ज्ञान हो । खिलाड़ी कुमार ने कहा , मुझे मेरे निर्देशक द्वारा ‘ पृथ्वीराज रासो ‘ पढ़ने के लिए एक किताब दी गई थी ।

error: Content is protected !!