CG BIG BREAKING: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा छत्तीसगढ़ आएंगे …..कोल माइंस घटना पर आधारित फिल्म की शूटिंग के लिए आने वाले हैं छत्तीसगढ़….
रायपुर। अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा शूटिंग करने छत्तीसगढ़ आएंगे रायपुर समेत रायगढ़, कोरबा में शूटिंग के लिए जगह तलाश की। रानीगंज कोल माइंस में हुई दुर्घटना में 65 लोगों की जान बचाने वाले जसवंत सिंह गिल की भूमिका अभिनेता अक्षय कुमार निभाएंगे। फिल्म में अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा की भी अहम भूमिका होगी। दोनों कलाकार सितंबर में शूटिंग करने छत्तीसगढ़ आएंगे।
झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोल माइंस घटना पर आधारित फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही छत्तीसगढ़ में शुरू होगी। शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने फिल्म के निर्देशक टीनू देसाई और असीम मिश्रा 12 सदस्यीय टीम के साथ छत्तीसगढ़ पहुंचे।
छत्तीसगढ़ में शूटिंग के लिए आमंत्रित किया गौरव द्विवेदी जी ने छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी पिछले दिनों मुंबई गए थे और अनेक फिल्मकारों से मुलाकात करके छत्तीसगढ़ में शूटिंग के लिए आमंत्रित किया था। सरकार की नई फिल्म नीति से भी अवगत कराया था कि छत्तीसगढ़ में शूटिंग करने से फिल्म बनाने के लिए हर तरह का सहयोग और अनुदान भी मिलेगा। मुंबई प्रवास के दौरान निर्माता जैकी भगनानी से भी मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के बाद ही फिल्म के निर्देशक टीनू देसाई की टीम लोकेशन तलाशने पहुंची। फिल्म की पृष्ठभूमि कोल माइंस पर आधारित है और चूंकि छत्तीसगढ़ में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, एसईसीएल कोरबा में स्थित है, लिहाजा लोकेशन ढूंढने फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों की टीम कोरबा पहुंची।
निर्देशक टीनू देसाई इससे पहले फिल्म रुस्तम का निर्देशन कर चुके हैं।निर्देशक टीनू देसाई लोकेशन तलाशने छत्तीसगढ़ पहुंचे, अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा सितंबर में आएंगे।