उपलब्धि:कटगी की छात्रा मंजू देवांगन को मिला गोल्ड मेडल… अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में जीती गोल्ड मेडल….

बलौदाबाजार।शासकीय लक्ष्मनेश्वर महाविद्यालय खरौद के हिंदी विषय से कुमारी मंजू देवांगन को गोल्ड मेडल मिला अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा एम.ए. हिंदी, वर्ष 2020 के टॉप टेन मेरिड सूचि मे महाविद्यालय की छात्रा कुमारी मंजू देवांगन को प्रथम स्थान ( 80.25% ) प्राप्त कर गोल्ड मेडल मिली है यह छात्रा कटगी की निवासी है। जो हीरा चौक के देवलाल देवांगन की बेटी है। वही गांव समेत कई गणमान्य नागरिकों ने छात्रा को बधाई और उज्जवल भविष्य कि कामना की है।
और पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव पारित:बिलाईगढ़ के बाद टुंडरा नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ …
वही छात्रा को प्राइवेट कालेज में पढाने की मौका मिल रही है। जो गर्व की बात है छात्रा ने टाॅप टेन में आ कर गांव और कालेज का नाम रोशन किया है।