अविश्वास प्रस्ताव पारित:बिलाईगढ़ के बाद टुंडरा नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित.. भाजपाइयों में खुशी की लहर….

जिले के विधानसभा बिलाईगढ़ क्षेत्र अंतर्गत यह दूसरी बार नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ है। इससे पहले नगर पंचायत बिलाईगढ़ में नगर पंचायत अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव पारित कर हटाया गया था। वहीं आज नगर पंचायत टुण्ड्रा में अध्यक्ष पद पर अविश्वास पारित कर हटाया गया।

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के विधानसभा बिलाईगढ़ क्षेत्र अंतर्गत यह दूसरी बार नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ है। इससे पहले नगर पंचायत बिलाईगढ़ में नगर पंचायत अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव पारित कर हटाया गया था। वहीं आज नगर पंचायत टुण्ड्रा में अध्यक्ष पद पर अविश्वास पारित कर हटाया गया। जिसके बाद नगर पंचायत टुण्ड्रा के 11 पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जिससे वही कड़ी जद्दो जहद के बाद आखिरकार नगर पंचायत टुण्ड्रा में अविश्वास प्रस्ताव के लिए चुनाव हो गया है।

इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस के नेता गीताराम पटेल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आपको बता दे कि नगर पंचायत टुण्ड्रा में कुल 15 पार्षद है। इसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 वोट पड़ा। वहीं नगर अध्यक्ष के पक्ष में 3 मत पड़े और आज अध्यक्ष के विरुद्ध 12 मत पड़े। इधर अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर भाजपा पदाधिकारियों में खुशी की मौहोल है। पार्षद व पदाधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल लगाकर और पटाखे फोड़ कर एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

error: Content is protected !!