दिल्ली। इस बार तीसरी लहर बच्चों पर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर डर की स्थिति बनी हुई है , कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकिन बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ की है कि ज्यादातर बच्चे असिम्टोमैपिट होते हैं । कभी स्वास्थ्य कभार ही उन्हें अस्पताल में भर्ती मंत्रालय करने की जरुरत पड़ती है दुसरी लहर ने देश को फिर से बंद करने पड़ था हालांकि जिले के कलेक्टर ने अपने अपने जिले में लाॅकडाउन लगा दिये थे, लेकिन दुसरी लहर में बच्चों का भी अधिक संख्या में पाज़िटिव आई थी। और कई डाॅक्टर ने हाल ही कहा था कि अब तीसरी लहर भी आयेगी इस बार बच्चों को ज्यादा असर पड़ेगा लेकिन अब साफ हो गई है कि तीसरी लहर में बच्चों पर असर नहीं पड़ेगा।
कोरोना वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ . एन.के. अरोड़ा ने कहा कि है कि 2 से 15 साल की उम्र के बच्चों पर कोवेविसन टेस्ट शुरू किया गया, उन्होंने कहा कि कोरोना उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए पांच प्वाइंट स्ट्रेटजी वाली हनाई गई है ,जिसमें सबसे महत्वपूर्ण वैक्सीनेशन है।
बलौदाबाजार/भटगांव। अधिकारी-कर्मचारी बिलाईगढ़ फेडरेशन की प्रस्तावित हड़ताल का समस्त अधिकारी कर्मचारी समर्थन कर रहे है बिलाईगढ़ के सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों ने बिलाईगढ़ के दसहरा मैदान में हड़ताल आ
The wait for Mirzapur season-3 is over: Now it will be released on this day… Munna Bhaiya will appear in season-3… Who will sit in the throne of Mirzapur… फिल्मी दुनिया में इन दिनों
Collector presented memento to Parliamentary Secretary and Bilaigarh MLA Chandradev Rai. बलौदाबाजार। कलेक्टर रजत बंसल में आज संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित र