ग्रामीण को नौकरी लगाने के नाम पर पैसे ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार….नौकरी लगाने के नाम पर लिया था कई लोगों से पैसा….कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

कोरबा। आरोपी किशन दास उर्फ कृष्णा दास पिता कलेश्वर दस महंत उम्र 31 वर्ष पता बेंदरकोना चौकी रामपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा छ.ग.प्रार्थी सीताराम विश्वकर्मा ने रिपोर्ट किया था कि आरोपी इसकी मानिकपुर एसईसीएल खदान में प्रायवेट नौकरी लगाने के नाम पर 30000 रू. एवं ग्राम कोरकोमा के 05 अन्य व्यक्तियों से 5000-5000 रू. नौकरी लगाने के नाम पर लेकर नौकरी न लगाकर बहाने बनाता रहा । जिसकी रिपोर्ट पर चौकी रामपुर में अपराध दर्ज कर विवेचना किया गया।

विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री योगेश साहू द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, थाना प्रभारी कोतवली श्री रामेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रामपुर निरी. राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में विशेष रूचि लेकर आरोपी किशन दास उर्फ कृष्णा दास पिता कलेश्वर दस महंत उम्र 31 वर्ष बेंदरकोना चौकी रामपुर की पता तलाश कर दिनांक 13.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव,सउनि माधवराम साहू, आर. शैलेन्द्र सिदार, संदीप भगत की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!