छत्तीसगढ़ आनलाईन परीक्षा: इस प्रकार आयोजित होगी काॅलेज की परीक्षाएं…. यहां से मिलेगी उत्तर पुस्तिका ….इतने बजे तक लिख कर जमा करनी होगी उत्तर पुस्तिका…… नहीं तो नहीं ली जायेगी उत्तर पुस्तिका…. जाने पूरा खबर…..

रायपुर ‌। पं . रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 16 अप्रैल से होगी । शुरू वार्षिक परीक्षा के तहत यूजी व पीजी कक्षाओं के पर्चे ऑनलाइन मोड़ पर होंगे । इस बार जवाब लिखने के लिए छात्रों को सात घंटे का समय दिया गया है । सुबह 8 बजे प्रश्नपत्र ऑनलाइन जारी होंगे । उसी दिन 3 बजे तक जवाब लिखकर छात्रों को अपनी आंसरशीट संबंधित कॉलेजों में जमा करनी होगी । जो छात्र निर्धारित समय में आंसरशीट जमा नहीं करेंगे । उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा ।

पिछली बार रविवि की ओर से सेमेस्टर कक्षाओं के लिए ऑनलाइन मोड में परीक्षा हुई । तब जवाब लिखने और आंसरशीट जमा करने के लिए छात्रों को 24 घंटे का समय दिया गया था । पिछले दिनों उच्च शिक्षा विभाग ने रविवि समेत राजकीय विवि की परीक्षाओं को ऑनलाइन व ब्लैंडेड मोड़ में करने के निर्देश दिए । इसे लेकर रविवि ने कुछ दिन पहले रविवि में प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई । इस बैठक में मिले सुझावों के आधार पर कुछ बदलाव किए।

कालेज से मिलेगी उत्तर पुस्तिका….

आंसरशीट छात्र नहीं बनाएंगे पिछली बार जब पं . रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षा ऑनलाइन मोड में हुई थी तब छात्रों को खुद से आंसरशीट तैयार करने की सुविधा दी गई थी । इसके तहत आंसरशीट का कवरपेज विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किए जाते थे । परीक्षार्थी ए -4 साइज के पेपर का उपयोग कर अपनी आंसरशीट खुद तैयार किया करते थे । लेकिन इस बार छात्रों को संबंधित कॉलेज से ही आंसरशीट लेना होगा । उनके द्वारा खुद से तैयार की गई आंसरशीट मान्य नहीं होगी । विश्वविद्यालय के अफसरों का कहना है कि कॉलेजों से आंसरशीट का वितरण जल्द शुरू कर दिए जाएंगे ।

घर मे लिखे या कालेज में उसी दिन जमा करनी होगी उत्तर पुस्तिका…

रविवि की वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में हो रही है । इसके तहत छात्र चाहे तो घर से पेपर लिख सकते हैं या फिर कॉलेज कैंपस में या फिर दूसरी जगह बैठकर । जो छात्र कॉलेज से दूर रहते हैं वे नजदीक के क्षेत्र में आकर पेपर लिखकर जमा कर सकते हैं । आंसरशीट जमा करने के निर्धारित समय के बाद आंसरशीट नहीं ली जाएगी ।

परीक्षार्थी इसे जरूर याद रखें

. • वार्षिक परीक्षा के लिए छात्रों ने जिस कॉलेज से फार्म भरा है , वहां से वे आंसरशीट प्राप्त कर सकेंगे ।

• प्रश्नपत्र रविवि की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे । कॉलेज से भी ऑनलाइन छात्रों को भेजे जाएंगे ।

• पेपर के दिन सुबह 8 प्रश्नपत्र बजे जारी होंगे । आंसरशीट 3 बजे तक कॉलेजों में जमा होगी ।

• पेपर से पहले भी आंसरशीट ले सकते हैं । यह एडमिट कार्ड दिखाकर कालेजों से ही मिलेगी ।

error: Content is protected !!