छत्तीसगढ़: अब स्कूल के टाईम टेबल में बदलाव… इस तारीख से लगेगी इस तारीख को स्कूल….इस कारण हुआ बदलाव ….
दुर्ग। बढ़ती गर्मी के फलस्वरूप एक पाली वाले विद्यालयों में समय परिर्वतन किया गया। बढ़ती गर्मी के कारण जिला दुर्ग के अंतर्गत संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के शैक्षणिक समयावधि में 02 अप्रेल से परिर्वतन किया जाएगा।
जिन स्कूलों में कक्षाएं 01 पाली में संचालित की जाती हैं, उन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं में सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7ः30 बजे से साढ़े 11ः30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा जिन स्कूलों में 02 पालियों में स्कूल संचालित होते हैं, उनका समय यथावत् रहेगा।
हाई स्कूल/हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2022 ओपन स्कूल परीक्षा, 09 वीं से 11 वीं की स्थानीय परीक्षा अपने निर्धारित समय-सारिणी के अनुरूप संचालित होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल ने विद्यार्थियों को विद्यालय में अधिकतम स्तर को बनाए रखने के लिए एवं समय सारिणी का पालन करने के लिए कहा है और संबंधित शिक्षकों, अधिकारियों को समयावधि के अनुरूप सभी कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए।