छत्तीसगढ़:बेरोजगारों के लिए बड़ा अवसर….200 पदों पर होगी भर्ती…. 10 वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन…जाने पूरी खबर….
बलरामपुर। रोजगार मेला का आयोजन 23 मार्च को है। लाईवलीहुड कॉलेज परिसर भेलवाडीह में आयोजन होगा। बलरामपुर जिले में शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 23 मार्च को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज परिसर भेलवाडीह बलरामपुर में सुबह 11.00 बजे से लेकर दोपहर 3.00 बजे तक किया जाएगा।
रोजगार मेले में माइक्रोफाइनेंस, मारुति सुजुकी, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस, एसआईएस सिक्योरिटी सहित कुल 11 प्रतिष्ठित नियोजक शामिल होंगे। जिसमें शामिल होने अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं पास से लेकर डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं अन्य विषय में स्तानक युवाओं का चयन विभिन्न पदों पर किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि एसआईएस, सिक्योरिटी कम्पनी के लिए सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें सुरक्षा जवान के 200 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा 21 से 35 वर्ष तक की आयु सीमा, इसी प्रकार सुरक्षा सुपरवाईजर के 20 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास व आयु सीमा 21 से 35 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है।
एसआईएस सिक्योरिटी कम्पनी द्वारा आवेदकों से वर्दी हेतु 350 रूपये तथा अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं रोजगार पंजीयन कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा।