शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर….. इस दिन बंद रहेंगे शराब दुकान….. हुई शुष्क दिवस की घोषणा…. पढ़ें पूरी खबर….
रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी आयुक्त द्वारा 18 मार्च को होली के दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है। अम्बिकापुर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आदेश जारी कर इस दिन जिले के समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, एफएल 8 एवं मद्य भाण्डागार को बंद रखने कहा है।
इस दिन मदिरा विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः बंद रहेगा।बेमेतरा में रंग पर्व होली 18 मार्च को मदिरा दुकान रहेगी बन्दबेमेतरा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोसकर संदीपान द्वारा बेमेतरा जिले में रंग पर्व होली के अवसर पर आगामी 18 मार्च 2022 दिन शुक्रवार को (जिस दिन रंग खेला जाएगा) शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
18 मार्च शुष्क दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण जिले में स्थित समस्त देशी-विदेशी मंदिरा एफ.एल.-1(घघ) सी.एस.-2(घघ), सी.एस.-2(घघ-कम्पोजिट) एवं मद्य भंडारण भण्डारागार बंद रहेगा।
कलेक्टर ने पुलिस एव आबकारी अमले को सम्भावित मंदिरा विक्रय अड्डों पर सतत निगरानी और नियन्त्रण रखने के आदेश दिये है।
बिलासपुर में होली पर बंद रहेगी मदिरा दुकानें …..
होली त्योहार के अवसर पर 18 मार्च को बिलासपुर जिले की तमाम मदिरा दुकानें बंद रहेगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने इस आशय के आदेश जारी किए है। उन्होंने आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को बंद का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित लोगों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कोण्डागांव में भी 18 मार्च को ’होली पर्व’ के अवसर पर ‘शुष्क दिवस‘ घोषित कोण्डागांव कार्यालय कलेक्टर (आबकारी) द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार 18 मार्च 2022 को ’’होली पर्व’’ के अवसर पर जिले में ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया गया है।
अतः 18 मार्च 2022 (जिस रंग खेला जायेगा) कोे ‘शुष्क दिवस‘ होने पर जिले की समस्त देशी मदिरा दुकान सी.एस.2 (घघ), विदेशी मदिरा दुकान एफ.एफ.1 (घघ) तथा एफ.एल.7 सैनिक कैंटीन फुटकर अनुज्ञप्ति पूर्णतः बंद रहने के अलावा अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही की जावेगी।
उत्तर बस्तर कांकेर में भी होली पर्व के अवसर पर 18 मार्च को ‘शुष्क दिवस’ घोषित उत्तर बस्तर कांकेर में होली पर्व के अवसर पर 18 मार्च को जिस दिन रंग खेला जाएगा
उस दिन जिले के देशी, विदेशी मदिरा दुकानों एवं एफ.एल.3 (क), एफ.एल.4(क) व एफ.एल.7 सैनिक कैन्टीन को बंद रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्दन कुमार द्वारा ‘‘शुष्क दिवस’’ घोषित किया गया है, उक्त दिवस को जिले के समस्त देशी, विदेशी शराब दुकानें बंद रहेंगी।
कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा ‘‘शुष्क दिवस’’ को अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन व विक्रय पर पूर्णतः नियंत्रण रखने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं।