बजट पर सड़क: बलौदाबाजार जिले में सड़कों एवं पुलियों के जाल का होगा विस्तार…..बजट में 18 सड़को एवं 12 पुलियों के लिए कुल 1566 लाख रुपये का प्रावधान…..

बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट 2022-23 में जिले के 18 सड़को एवं 12 पुलियों के लिए कुल 1566 लाख रुपये रुपये का प्रावधान रखा है।जिससे जिले में सड़कों के जाल का विस्तार होगा। साथ ही इससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी एवं आवागमन में काफी राहत मिलेगी।

इन सड़कों में सिमगा शहर के अंदर कुल लं.3 किमी. में सीमेंट कांक्रीट मार्ग, देवसुन्द्रा- ससहा-कोदवा किमी. 1 से 7/6, 6.60 किमी.में मजबूतीकरण कार्य, लटुवा,मोहतरा, रसेड़ी, ताराशिव पहुंच मार्ग लं. 17.10 किमी. चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, बलौदाबाजार बायपास पहुंच मार्ग लं. 10.00 किमी. मजबूतीकरण कार्य, खपरी सिल्वा पथरिया पासीद रामपुर लालापुर करहीबाजार मार्ग लं. 20 किमी.में भू-अर्जन एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य,रोहरा रिगनी केशदा बिलाडी मार्ग लं. 26 किमी. में भू-अर्जन एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग, भरसेली,भरसेला, गैतरा, सलौनी पहुंच मार्ग लं. 11.20 किमी,

कुकुरदी,भरूवाडीह औरासी पहुंच मार्ग लं. 19.40 किमी.निर्माण कार्य भाटापारा शहर के अदंर कुल लं. 5 किमी. में सीमेंट कांक्रीट मार्ग का निर्माण कार्य, बिलासपुर के जोधरा सोन बसंतपुर उदयबंद मार्ग लं. 9.00 किमी.तहसील बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम भिनौदी से रामभाठा तक मार्ग लं. 2 किमी का उन्नयन एवं नवीनीकरण, मड़कड़ा-खरौद-देवरी-खोरसी मार्ग पर महानदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य (डी.पी.आर. भूअर्जन एवं सर्वेक्षण का कार्य)

दतान से परसाडीह नाला में पुल निर्माण कार्य,जारा से परसवानी के मध्य पुल निर्माण,शंकर नगर से चन्द्रनगर पहुंच मार्ग पुल पुलिय निर्माण कार्य लं.125.00 मी. दर्रीडीपा सोनतराई पारा चारपाली पहुंच मार्ग में पुल पुलिया निर्माण कार्य, धन गांव खपरीडीह पहुंच मार्ग में पुल पुलिया निर्माण, पिपरभावना से गाड़ापाली मार्ग में उच्च स्तरीय पुल व पहुंच मार्ग लं. 400 मीटर का निर्माण ,रोहिना जोरा पहुंच मार्ग में पुल पुलिय निर्माण,

शिवरीनारायण गिधौरी मुख्य मार्ग से टुंडा नगर पंचायत पहुंच मार्ग 5.00 किमी,धनसीर छुईहा पहुंच मार्ग में पुल पुलिया निर्माण कार्य लं.36.00 मी, नयापारा चंदलीडीह पहुंच मार्ग में पुल पुलिया निर्माण कार्य लं. 36.00 मी. दुरूग गौठान पहुंच मार्ग में पुल पुलिया निर्माण कार्य लं. 200 मी निर्माण कार्य शामिल है। इन कार्यो के निर्माण एंजेसी लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निर्माण होंगे।

error: Content is protected !!