सीएम भूपेश बघेल की बजट में शामिल हुई महानदी में मड़कड़ा तथा देवरी के बीच प्रस्तावित पुल…. पुल निर्माण को बजट में शामिल करने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की….. पढ़ें पूरी खबर….

बलौदा बाजार। जिला के विकासखण्ड कसडोल के ग्राम पंचायत मड़कड़ा के आश्रित ग्राम थरहीडीह और देवरी – खोरसी ( खरौद ) के बीच महानदी पर उच्चस्तरीय सेतु पुल निर्माण को वर्ष 2022 -23 के मूल बजट में शामिल करने की मांग उठाई गई थी जो है। जो कि क्षेत्र के लोगों ने विधायक शंकुतला साहू से मांग की थी जिस कल की बजट में शामिल कि गई है, जिससे लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक शंकुतला साहू का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।

अब कम समय में जल्दी मंजिल में पहुंच सकते हैं राहगीर….

सेतु पुल बनने से क्षेत्र को मिलेगी सौगात — महानदी पर सेतु पुल बन जाने से जिला बिलासपुर जाने के लिए 120 किलोमीटर की जगह 40 किलोमीटर ,शिवरीनारायण जाने के लिए 30 किलोमीटर की स्थान पर 5 किलोमीटर तथा कॉलेज की विद्यार्थियों को कसडोल जाने में 25- 30 किलोमीटर के स्थान पर खरौद कॉलेज की दूरी 3 किलोमीटर , ईलाज हेतु मरीजों को जिला बलौदाबाजार 60 – 70 किलोमीटर दूरी की स्थान पर बिलासपुर तथा जिला जांजगीर चांपा 30- 40 किलोमीटर दूरी तय कर ग्रामीण जन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।

जिसमे प्रमुख रूप से गॉंव थरहीडीह ,मड़कड़ा ,झबड़ी ,मल्दा ,मल्दी ,खैरा ,कटगी ,कलमीभाटा , बैजनाथ ,सरवा ,मुड़पार ,पिकरी ,छेछर ,भदरा ,सिनोधा ,मुड़ियाडीह ,सोनाईडीह चरौदा ,चिचपोल ,कोट ,देवरिकला ,साबर ,सेल ,छांछी ,सरवानी ,लखमाईशक्ति ,पिसीद ,मोतीपुर ,खररी ,बिलारी ,असनिद जैसे अनेकों गॉंव के ग्रामीणों को राज्य नेशनल मार्ग कलकत्ता – झालसुगड़ा जाने वाली सड़क रायगढ़ ,खरसिया ,डभरा थाना ,हसौद ,बिर्रा ,चांपा ,अकलतरा ,नैला ,जांजगीर ,बाराद्वार शक्ति ,कोरबा ,बिलासपुर ब्यापरिक व औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ कर विकास की पथ में अग्रसर हो जाएगी ।

फिर हाल अभी इस नदी पर कच्ची बांध बनाया गया है इस पर लोगों के आवागमन के लिए 20 रु ले रहे हैं और यह रपटा बारिश के दिनों में बंद हो जाती है जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, इस पुल निर्माण होने से लोगों को समय के साथ पैसा की भी बचत होगी।

लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है , लोगों के चेहरों में खुशी क्योंकि इस पुल निर्माण के लिए पिछले भाजपा सरकार को की बार आवेदन दिया गया था फिर भी यह बजट में शामिल नहीं किया था जिसमें क्षेत्र के लोगों को काफी निराशा का सामना करना पड़ा था।

error: Content is protected !!