CGPSC एवं व्यापमं के परीक्षाओं में परीक्षा फीस में मिली छूट….प्रतियोगी छात्र हुए गदगद….

बलौदाबाजार।

माननीय मुख्यमंत्री मंत्री भूपेश बघेल द्वारा 4 थी बार 2022-23 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया। जिसमें राज्य के युवाओं को सीजीपीएससी एवं व्यापमं के परीक्षाओं में परीक्षा फीस से छूट प्रदान की गयी है। जिससे जिलें के प्रतियोगी छात्र छात्राएं बेहद गदगद होकर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

जिले के शासकीय महाविद्यालय लवन में अध्ययनरत एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र नाव्या अनन्या मिश्रा ने कहा यह हम सभी छात्रों के लिए यह एक बड़ा तोहफा है। अब प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए फीस की चिंता नही होगी। निश्चिंत होकर प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सकते है।

इसी तरह एक लवन के अन्य छात्र टेकन वर्मा ने कहा कि कई बार हम पैसे के आभाव में परीक्षा शुल्क नही अदा कर पाते है। जिससे हम ना केवल परीक्षा से वंचित हो पाते बल्कि शासकीय जॉब को भी खो देते है। प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा फीस से जो छूट प्रदान हमे प्रदान की है उसके लिए मुख्यमंत्री जी की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।

उन्होंने हम सभी गरीब छात्रों की आवाज को सुना है। इसी तरह जिले अन्य गजेंद्र वर्मा,कुशल साहू,उपेंद्र ठाकुर,रिकी नवरंगे समेत अन्य छात्रों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है। प्रतियोगी परीक्षाओं के मार्गदर्शन देने वाले सहायक प्राध्यापक अजय मिश्रा ने सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा करतें हुए गरीब छात्रों को बराबरी का मौका देने वाला कदम बताया है।

error: Content is protected !!