मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना बेरोजगार युवाओ के लिए तीन से चार माह का निःशुल्क प्रशिक्षण….
इस प्रशिक्षण के साथ-साथ कम्प्यूटर स्किल, कम्प्यूनिकेशन स्किल, व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कोर्स में शामिल होने के लिए न्युनत्तम योग्यता 8वीं एवं 10वीं रखा गया है। इसके लिए 18 से 45 वर्ष तक आयु वाले हितग्राही आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन नम्बर 0771-2443066 एवं अन्य नम्बर/असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन हेतु-98939-61694, रिटेल सेल्स एशोसियेट हेतु 70007-20097 में संपर्क किया जा सकता हैं।