दुर्दशा: अवैध रेत खनन से टूट गई पुल …
अधिकारियों की अवैध रेत खनन पर कार्रवाही नहीं करना बड़ा कारण….
कटगी। ग्राम पंचायत डेराडीह में कई महीनों से जोंक नदी पर अवैध रेत खनन हो रही है जिसके चलते सड़क की हालत भी खराब हो गई है। सड़क में बनी नाले भी टुट गयी है ओवरलोड वाहनों के चलते यह टुटी हुई है यहां कुछ महीने पहले हाईवा से रेत खनन होता था जिसके चलते यह टूटी हुई है । यह हाईवा और टैक्टर से रेत खनन हो रही थी जिसके चलते यह रास्ता खराब हुई है। यह तस्वीर डेराडीह का नर्सरी के पास कि है जो कुछ महीनों से टुट कर जर्जर हो चुकी है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रास्ता पहले अच्छा था लेकिन अवैध रेत माफिया ने जोंक नदी में दिन – रात रेत खनन कर ओवरलोड वाहनों कि लम्बी कतार देखने को मिल रहा था जिस पर विभाग के अधिकारियों का कोई भी बड़ी कार्यवाही देखने को नहीं मिला था । जिसके कारण यह सब दुर्दशा देखने को मिला रही है अब बरसात में अपना बड़ा रूप ले रही है जिससे आसपास की ग्रामीणों और राहगीरों को इस टुटी हुई पुल से दिक्कत आ रही है रात को इस रास्ते से चलने पर खतरनाक साबित हो रही है इस टुटी हुई पुल से हादसा हो सकती है। खनिज विभाग के अधिकारि वक्त रहते यह रेत खनन बंद करवा देते तो आज यह देखने को नहीं मिलता यह अधिकारियों की कार्रवाही नहीं करने का नतीजा है क्षेत्र के ग्रामीणों ने मांग की है कि इस पुल को जल्द से जल्द बनवाया जाए जिससे कोई दुर्घटना ना हो।