कुष्ठ को छिपाए नहीं, जागरूकता का परिचय दें और इलाज के लिए आगे आंए -अध्यक्ष डाॅ. महंत …..राज्य स्तरीय कुष्ठ जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ….


जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज जिले के तहसील मुख्यालय सक्ती के सामुदायिक भवन में लेप्रोसी ट्रस्ट मिशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। डॉ. महंत ने कहा कि कुष्ठ के लक्षण दिखने पर इसे छिपाना नहीं चाहिए बल्कि जागरूकता का परिचय देते हुए आगे आकर उपचार करवाना चाहिए। समय पर  इलाज हो जाने से कुष्ठ पूरी तरह समाप्त हो जाता है। इसके इलाज के लिए सरकार द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है। जन जागरूकता से  राज्य को कुष्ठ मुक्त किया जा सकता है। डॉ महन्त ने कहा कि कुष्ठ उन्मूलन के क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग का कार्य सराहनीय है। विशेषकर मैदानी अमले  बहुत ही सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने की।डॉ महंत ने इस अवसर पर कुष्ठ जागरूकता प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए प्रदर्शनी व उपचार शिविर का अवलोकन किया।इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत 6 दिव्यांगों को मोटराइज्ड साइकल निःशुल्क प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कुष्ठ जागरूकता पर आधारित परामर्श पुस्तिका “संवाद” का विमोचन  किया गया। राज्य और जिला स्तर पर कुष्ठ निवारण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, अधिकारियों और मैदानी अमलों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए शिविर में 20 कुष्ठ पीड़ित मरीजों को घर पर देख- रेख के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

error: Content is protected !!