CG NEWS: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड पर होंगी … शिक्षा मण्डल से गाइडलाइन जारी…. होम सेंटर में होगी परीक्षाएं…. देखें दिशा-निर्देश……
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 केन्द्राध्यक्ष नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी किया है। कोविड 19 के मददेनजर नियमों का पालन करने के अवश्य निर्देश दिए गए हैं। सोशल डिस्टेशिंग को ध्यान में रखते हुये कक्ष की क्षमता के अनुसार छात्रों को बैठाया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने पूर्व शाला को सेनेटाइज कराया जायेगा। 03 सभी अधिकारी कर्मचारी व छात्र बिना मास्क के शाला में प्रवेश नहीं करेंगे। हैण्ड वाश एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था की जावेगी। शाला में प्रवेश हेतु छात्रों के मध्य आवश्यक दूरी बनायी जायेगी।
यदि कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव है तो उसे अलग कक्ष में बैठाया जायेगा तथा इसके लिये कोविड 19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जावेगा निर्देश पृथक से जारी किया जा रहा है जो मण्डल की वेवसाईट ( पोर्टल पर अवलोसकन किया जा सकता है। हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी की मुख्य परीक्षा दिनांक 02032022 से प्रारंभ हो रही है, नियमित छात्र उसी शाला से परीक्षा में सम्मिलित होगे, जिसमें वह अध्ययनरत है, तथा स्वाध्यायी छात्र उसी शाला से परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिस शाला से छात्र ने आवेदन पत्र अग्रेषित कराया गया है।
हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 का संचालन हेतु शासकीय संस्था के लिये इसी संस्था के प्राचार्य को ही केन्द्राध्यक्ष नियुक्ति किया जाना है। अशासकीय संस्था में शासकीय स्कूल के प्राचार्य / व्याख्याता की नियुक्ति अपने स्तर पर केन्द्राध्यक्ष के रूप कमे करें तथा समस्त केन्द्राध्यक्ष की सूची मण्डल कार्यालय को भेजे परीक्षा केन्द्राध्यक्ष नियुक्ति करते समय विशेष ध्यान रखा जाये कि उनके पुत्र / पुत्री / पत्नी मण्डल की हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे है। साथ ही समस्त केन्द्राध्यक्ष / प्राचार्य को सूचित करे की मण्डल के दिशा निर्देश एवं कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करेगें।