छात्रा की ध्वजारोहण के दौरान लोहे में करंट होने के कारण मौत….. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परिजनों को दी 5 लाख रुपए…अधीक्षक को किया निलंबित…. पढ़ें पूरी खबर…

महासमुंद। मुख्यमंत्री ने करंट से छात्रा की मृत्यु की घटना को गम्भीरता से लिया है। प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास पटेवा के अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये है। मृत छात्रा के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायल अन्य एक छात्रा को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले के प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा में ध्वाजारोहण के दौरान करंट से छात्रा की मृत्यु को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं ।

इसके साथ घटना में मृत छात्रा के परिजनों को 4 लाख रुपये एवं छात्र दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत भी एक लाख रु की राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल एक अन्य छात्रा को बेहतर उपचार प्रदान करने के भी निर्देश भी अधिकारियों को जारी किए हैं ।

कलेक्टर ने पटेवा कन्या हॉस्टल की अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू को तत्काल किया निलंबित….

दुर्घटना के दिए जाँच के आदेश….

महासमुंद कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने महासमुंद ज़िले के पटेवा कन्या हॉस्टल में छात्राओं से झंडा उतवाने के दौरान करंट लगने से एक छात्रा की मृत्यु होने पर हॉस्टल की अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर ने दुर्घटना के जाँच के आदेश दिए है । करंट लगने से घायल एक छात्रा के बेहतर उपचार के निर्देश दिए है । उन्होंने आरबीसी6-4एवं छात्र दुर्घटना के तहत प्रकरण तैयार कर आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए ।

error: Content is protected !!