बेमेतरा :कोरोना से बचने मास्क पहनने की आदत डालें-कलेक्टर….

बेमेतरा । कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने जिले के आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। कोविड-19 एवं कोरोना के नए वेरियन्ट ओमिक्रान से सुरक्षा के लिए यह सुनिश्चित करें ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थान पर न जाये, बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें और मास्क का प्रयोग करें।

जैसा कि आप सभी को विदित है कि कोविड व इसके नए वैरियन्ट ओमिक्रान का प्रकोप फिर से बढ़ रहा है अतः घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व बार-बार प्रॉपर हैंड वाश करें यह सम्भव ना हो तो हैंड सेनेटाइजर का उपयोग अवश्य करें। बेमेतरा जिले के समस्त सार्वजनिक स्थलों पर मास्क की अनिवार्यता को बढ़ावा दिया जा रहा है। अतः आप सभी से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं व कोविड से बचाव में मदद करें। मास्क अभी हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है।

आइये मास्क पहनने को अपने जिंदगी की आदत बना लें। यह समय देश, प्रदेश और समाज के लिए फर्ज निभाने का है। अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। साबुन से बार-बार हाथ धोएं, सेनेटाइजर का उपयोग करें तथा दो गज की दूरी के नियमों का पालन करें।

error: Content is protected !!