रायपुर।
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में कोरोना वायरस के नवीन वैरीएंट ओमीक्रान के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिला स्तर पर बनाए गए नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सौंपे गए कार्य को जिम्मेदारीपूर्वक करें। उन्होंने प्रतिदिन कम से कम 4 हजार से अधिक लोगों का कोरोना जांच करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जरूरत पड़ने पर तत्काल माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने, शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की प्रगति, विदेशों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग एवं आइसोलेशन, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की ट्रेसिंग, शासकीय अस्पतालों में बैड एवम दवाइयां की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड टीकाकरण में प्रगति लाने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने उन निजी अस्पताल के संचालकों को नोटिस देने कहा जिन्होंने बेड की उपलब्धता की जानकारी पोर्टल में उपलब्ध नहीं कराई है।
कलेक्टर ने आज से प्रारंभ हुए 15 से 18 वर्ष आयु के छात्रों के टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। सभी एसडीएम को हॉस्पिटलों का निरीक्षण करने कहा। कलेक्टर ने बिना मास्क पहने घूमने वालों पर नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने कहा। कलेक्टर ने पॉजिटिव कोरोना मरीजों के घर के बाहर स्टीकर लगाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मयंक चतुर्वेदी, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री चंद्रकांत वर्मा, अपर कलेक्टर सर्वश्री गोपाल वर्मा, एनआर साहू, बी सी साहू सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।