खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की गति हुई तेज़…. गार्डर लॉन्चिंग के लिए लांचिंग नोज को दूसरे छोर तक पहुंचाया गया…..

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के सतत प्रयास से जांजगीर से चांपा मुख्य मार्ग में खोखसा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के कार्य में तेजी आ गई है।आज गर्डर लांचिंग के लिए लांचिंग नोज ब्रिज के दूसरे छोर तक पहुंचाया गया।

लोक निर्माण विभाग (सेतु )के एसडीओ श्री रमेश वर्मा ने बताया कि गर्डर लांचिंग के प्रथम चरण में आज लांचिंग नोज को ओवर ब्रिज के दूसरे छोर तक पहुंचाया गया। इसके लिए आज रेलवे ने पौने 3 घंटे दोपहर 12 बजे से 2:40 बजे तक का ब्लॉक दिया था । अब अगला ब्लॉक मिलने पर सर्विस नोज के सहारे गर्डर को रेस्ट दिया जाएगा और सर्विस नोस को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।जांजगीर-चांपा मार्ग पर खोखसा में निर्माणाधीन आर ओ बी का निर्माण मार्च-अप्रैल,2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।जिले सामाजिक,ब्यापारिक गतिविधियों की दृष्टि से यह रेलवे महत्वपूर्ण ओवर ब्रिज होगा।

error: Content is protected !!