सीएम भूपेश ने राज्य में बढ़ती ठंड को देखते जरूरतमंद लोगों को कंबल व्यवस्था कराने कलेक्टरों को निर्देश दिए….

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में बढ़ती ठंड के कारण बुजुर्गों को ठंड का ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है, बीते तीन-चार दिनों से लगातार तापमान में भारी गिरावट आई है जिसके चलते पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ सी गई है‌। छत्तीसगढ़ में अभी कई इलाकों में 6 डिग्री तक पारा गिर चुकी है तो कहीं 7 कहीं 8 सेल्सियस डिग्री पारा गिरा है और बदल फटने से ठंड बढ़ रही है जिसके चलते राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टरों को जरूरतमंद लोगों को कंबल कंबल समेत अन्य चीजों की व्यवस्था कराने के निर्देश दी गई है जिससे लोगों को ठंड से किसी प्रकार की कोई परेशानी न आये‌। यह सूचना उनके ट्विटर अकाउंट से मिली जानकारी है।

error: Content is protected !!