मध्य प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ती जा रही है कोरोना.. पढ़ें अकड़ा….
भोपाल। मध्य प्रदेश में दिनों-दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है , हालात यही रहे हैं तो वो दिन दूर नहीं जब तीसरी लहर दस्तक दे । प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 19 कोरोना मरीज सामने आए हैं , सबसे ज्यादा भोपाल में 9 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं ।
इसके अलावा इंदौर 7 , जबलपुर 1 , बैतूल 2 कोरोना मरीज मिले है, जबकि 38 जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले हैं . राज्य में 60 हजार सैंपल की जांच की गई है , जिसमें 19 पॉजिटिव पाए गए हैं , प्रदेश में अब 161 कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं ।
आप को बता दें कि इससे पहले 11 दिसंबर को प्रदेश में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी जिसमें 7 भोपाल , 6 इंदौर और 2 रायसेन में शामिल है, जबकि 13 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए थे, 61387 सैंपल की जांच की गई थी ।