कोरबा में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नेताओं के द्वारा संविधान दिवस मनाया गया…. बिना वारंट के सेनानियों को गिरफ्तारी का जमकर विरोध किया….

कोरबा। आज शुक्रवार को संपूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा गया, इसी तरह में आज छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नेताओं ने आईटीआई चौक स्थित रामपुर चौकी में जाकर बिना वारंट सेनानियों की गिरफ्तारी के विरोध में छत्तीसगढिया क्रान्तिसेना के नेताओं ने चौकी के समक्ष स्वयं सामूहिक गिरफ्तारी देने को लेकर और बिना वारंट के जेल भेजे गए सेनानियों को लेकर दोनों पक्षों में जमकर बहसा -बहसी हुई।

आपको बता दें कि आज ही के दिनांक 26.11.2021. संविधान के निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान का निर्माण किया था ,जिसे आज पूरा भारतवर्ष में मनाया जा रहा है, इसी उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानियों ने स्वयं सामूहिक गिरफ्तारी देने आईटीआई रामपुर चौकी पहुंचे।जिला कोरबा में पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था, मनमानी एवं गुंडागर्दी को देखते हुए तथा बिना वारंट के आमजनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता रहा है एवं जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा संविधान में बनाए गए कॉन्स्टिट्यूशन नियमों व कानूनों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है बिना बताए बेवजह किसी के घर या सेनानियों के घर पुलिसों का बिना बताए सूचना दिए पहुंचना या आना तथा बेकसूरों को कसूरवार बताते औऱ उन्हें डराना,धमकाना,चमकाना यह कहां का न्याय संगत है यह तो गुंडागर्दी को इशारा करती है।राजनेताओं के दबाव में आकर तथा जिला पुलिस प्रशासन अपने पावर का दुरुपयोग कर आम जनों के घर जाकर इस प्रकार बदसलूकी व्यवहार करना क्या उचित है?क्या संविधान में बनाए गए नियमों व कानूनों का उल्लंघन नहीं?

कारणवश जिला कोरबा छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संपूर्ण सेनानियों ने सैकड़ों की संख्या में जाकर सामूहिक गिरफ्तारी देने पहुंचे जिससे कि चौकी की पुलिस ने गिरफ्तारी न लेते हुए साफ इनकार कर दिया । समय रहते अगर जिला पुलिस प्रशासन अपने हरकतों से बाज नहीं आते तो निश्चित ही एक दिन कोरबा जिले एवं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में शांति भंग होने में देरी नहीं लगेगी ।

error: Content is protected !!