विंग कमांडर अभिनंदन को मिला वीर चक्र…
बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीर चक्र से नवाजा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीर चक्र से नवाजा।
राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकार समारोह इस दौरान पुलवामा हमले14 फरवरी 2019 को अंजाम देने वाले देने वाले आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए मेजर विभूति ढौंढियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से नवाजा गया। राष्ट्रपति कोविंद ने सशस्त्र सेनाओं के अन्य वीर योद्धाओं को भी वीरता मेडल से नवाजा ।
इन सभी योद्धाओं को भी अलंकार से नवाजा गया…
अलकांर समारोह में सेना की उत्तरी कमान के कमांडर इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी को उत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। देश के डीजीएमओ यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन, लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को भी उत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित गया ।