2 लाख 50 हजार रुपए के गहने की चोरी… ज्वेलरी दुकान की दीवार को तोड़ कर खुसे चोर… मामला सीसीटीवी में कैद…
जांजगीर। जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में चोरों ने सेंधमारी कर 2 लाख 50 हजार रुपए के गहने पार कर दिए । घटना दिवाली की रात की है | दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर साफ दिखाई दे रहा हैं | चोर ने 7 नवबर की रात 1 बजकर 11 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है | ब्यवसायी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है | सोमवारी चौक पामगढ़ अटल व्यवसायिक परिसर में स्थित पूर्णिमा ज्वेलर्स में सेंधमारी की घटना घटी है |
चोरों ने दुकान के पीछे की दीवाल में सेंधमारी की है । उन्होंने दीवाल की 6-7 ईट तोड़कर दुकान में प्रवेश किया | फुटेज में एक ही युवक दिखाई दे रहा है | पुलिस सीसीटीवी रिकॉर्डर लेकर जाँच में जुटी हुई है | दुकान के संचालक महेन्द्र सोनी ने बताया की 5 नवंबर की रात 8 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था । 7 की सुबह 9 बजे जब दुकान खोला तो सामान बिखरे हुए थे और पीछे की दीवाल में बड़ा से छेद था | दुकान का निरीक्षण किया गए तो लगभग ढाई लाख की चोरी हुई है । जिसकी शिकायत पामगढ़ थाना में की है ।