पीएम मोदी ने चरणजीत चन्नी को नये सीएम बनने में दी बधाई….

नई दिल्ली। पंजाब के 17 वें मुख्यमंत्री के तौर पर आज चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ली, उन्हें राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शपथ दिलाई, और ओमप्रकाश सोनी और सुखजिंदर सिंह रंधावा डिप्टी सीएम बने, चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी।

पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब की जनता की भलाई के लिए आगे भी पंजाब सरकार के साथ काम जारी रहेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चन्नी के शपथ ग्रहण के बाद ट्वीट किया, ‘चरणजीत सिंह चन्नी जी को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। पंजाब के लोगों की भलाई के लिए पंजाब सरकार के साथ काम जारी रखेंगे।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी किया ट्वीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का पहला दलित सीएम नियुक्त कर नया इतिहास रच दिया, उन्होंने कहा कि यह निर्णय सामाजिक न्याय को मजबूत करेगा और पूरे भारत में हमारे दलित, पिछड़े और वंचित भाइयों और बहनों के लिए सशक्तिकरण के नए द्वार खोलेगा।

सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी बने डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री पद की शपथ ली, वे कैप्टन सरकार में मंत्री रह चुके हैं, डेरा बाबा नायक से सुखजिंदर सिंह विधायक हैं, वे जेल और सहकारिता मंत्री रह चुके हैं, वहीं पंजाब के पूर्व मेडिकल शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली। दोनों नेताओं को डिप्टी सीएम बनाया गया है,पंजाब के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता हैं चरणजीत सिंह चन्नी चन्नी पंजाब के मुख्‍यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता हैं।

उन्‍हें पंजाब के दोआबा क्षेत्र का कद्दावर कांग्रेस नेता माना जाता है।चरणजीत सिंह चन्‍नी 2007 से विधायक हैं और श्री चमकौर साहिब से विधायक हैं। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में भी वे मंत्री थे, चन्‍नी काफी समय से कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बागी सुर अपनाए हुए थे, सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चन्‍नी को पंजाब का सीएम बनाने पर खुशी जताई और कहा कि वह मेरे छोटे भाई हैं।

error: Content is protected !!