भारत और इंग्लैंड का 5th मैच रद्द….. इस कारण मैच नहीं हुई आज …..
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड का आज 10 सितंबर को 5 वां टेस्ट मैच था जो दोपहर 3:30 बजे शुरू होता लेकिन कोराना वायरस के कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मैच को स्थगित कर दिया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में यह मैच खेला जाना था, कोरोना वायरस के चलते यह फैसला लिया गया है, क्योंकि गुरुवार को भारतीय टीम का सपोर्टिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसके बाद खिलाड़ियों के बीच हड़कंप मचा हुआ था।
आप को बता दें कि भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य को कुछ ही दिन पहले कोविड-19 कि चपेट में आ गए थे। सुत्रो के मुताबिक भारत ने कोरोना के बीच खेलने से मान कर दिया है जिससे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मैच स्थगित करने कि खबर ट्वीट के माध्यम से दी है। भारत ने इस सिरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है आज की मैच फाइनल मैच होती है।