30 लाख की बहुचर्चित चोरी का पर्दाफाश….. सरपंच के घर में हुई थी 30 लाख रुपए की चोरी…. पढ़ें पूरी खबर चमन बहार के साथ….
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर पुलिस ने जयराम नगर के बहुचर्चित चोरी का पर्दाफाश कर दिया है, अग्रवाल दंपत्ति ने पारिवारिक कलह और कर्ज के बोझ से परेशान होकर चोरी की झूठी साजिश रची थी। पुलिस ने 28 लाख की चोरी का 4 दिन के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 161 ग्राम ज्वेलरी और 19 लाख नकद बरामद किया है।
दरअसल मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयराम नगर में रहने वाले कमल अग्रवाल जो पेशे से व्यापारी है, उनकी पत्नी गिरिजा देवी जयराम ग्राम पंचायत की सरपंच है उन्होंने 4 सितंबर को मस्तूरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके घर में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके कारण घर में दरवाजा टुटा था। एक बेडरूम जिसमें ताला लगा था जिसकी चाबी वही लटक रही थी, जिसमें अज्ञात चोर घुस कर लटकी हुई चाबी का उपयोग कर अंदर रखे आलमारी से करीबन 18 लाख नकदी और 10 लाख की ज्वेलरी चोरी कर ले गया है, पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फूटेज खंगाले, आसपास के संदिग्धों, आदतन बदमाशों, निगरानी बदमाशों और घर के सदस्यों के मोबाइल रिकॉर्ड चेक किया। लेकिन पुलिस को ख़ास सुराग नहीं मिला, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि घटना के दिन ही उन्होंने रिश्तेदार को करीबन 19 लाख रुपए दिए थे, पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तो चोरी की झूठी कहानी सामने आई।सरपंच गिरिजा देवी उनके नौकर सूरज ने 2 दिन पूर्व ही 16 तोले सोने को जांजगीर में 6 लाख में बिक्री किया था, फिर घटना की शाम 19 लाख अपने रिश्तेदार का उधार चुकाया, घटना के पीछे रिश्तेदारों और व्यापार में लाखों की उधारी से देनदारों से परेशान होकर घटना की झूठी कहानी रचने की बात उन्होंने स्वीकार की, पुलिस अब अग्रवाल दंपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी।