राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू कर दी गई है। जिसमें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले अंतर्गत 331056 महिलाएं पंजीकृत है। उक्त पात्र हितग्राहियों के खाते में एक-एक हजार रूपये राशि अंतरित की गई है।
जिले में लगभग 7634 हितग्राहियों के खाता क्रमांक त्रुटि सुधार किया गया है। जिनकी भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। पात्र हितग्राही अपने पंजीकृत मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर एवं लाभार्थी नम्बर डालकर शासन द्वारा जारी की गई वेबसाइट एचटीटीपीएस डबल स्लेस महतारीवंदन डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन स्लेस बेनिफीसरी डेश एप्पलीकेशन डेश स्टेटस http://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status के माध्यम से भुगतान की स्थिति देख सकते है। भुगतान की स्थिति खाता, आधार कार्ड या अन्य कारणों से लंबित है तो संबंधित हितग्राही कारण सहित आवेदन कर आंगनबाड़ी केन्द्र में सुधार करवा सकते है।
कवर्धा। राज्य सूचना आयुक्त श्री मनोज त्रिवेदी ने आज जिला पंचायत कबीरधाम के सभाकक्ष में सूचना का अधिकार विषय पर आयोजित जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि स
जांजगीर चांपा। महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के संगम तट पर बसे शिवरीनारायण नगर में 11 शताब्दी में हैह्य वंश के राजाओं द्वारा मंदिर बनाया गया था। यहां छठवीं शताब्दी से लेकर 11वीं शताब्दी तक की प्रतिमाएं स
रायपुर । इन दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के आब्जर्वर बने बिलाईगढ़ विधायक व संसदीय सचिव और विनय जायसवाल हिमाचल प्रदेश के कल रवाना हुए है इनकी जानकारी संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने अपने फेसबुक अकाउं