शिवरीनारायण : छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे बड़े मेले का शुभारंभ…कई प्रकार के लगे हैं झूले… महानदी में नौका विहार भी..। चमन बहार MEDIA 24X7

दिनेश देवांगन।

शिवरीनारायण।

शौरी नारायणं वंदे नित्यं भक्तोपसेवितं, चित्रोत्पलोत्तरे भर्गो देवो नारायणों हरि:।।

श्री भगवान शिवरीनारायण की मंगल श्रृंगार आरती के साथ…

परात्पर ब्रह्म, अखिल ब्रह्मांड नायक संपूर्ण जगत के स्वामी भगवान श्री शिवरीनारायण जी की पावन धारा में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे बड़े मेले का शुभारंभ हो गया है, सुबह 4:00 बजे से ही लोगों की लंबी कतारें भगवान की एक झलक प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं।

सुबह 3:30 पहुंचे राजेश्री महन्त जी बावा घाट …

महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज माघी पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 3:30 बजे स्नान ध्यान के लिए चित्रोत्पला गंगा के त्रिवेणी संगम तट पर स्थित बावा घाट पहुंचे, यहां उन्होंने स्नान ध्यान के पश्चात दीपदान कर लोक कल्याण की कामनाएं की।

4:30 बजे पट खुला भगवान का…

राजेश्री महन्त जी महाराज 4:15 बजे श्री नर -नारायण मंदिर में उपस्थित हुए जहां पहले से ही भगवान का श्रृंगार करके आरती प्रारंभ करने की प्रतीक्षारत पुजारी श्री प्रियांशु तिवारी एवं हिमांशु तिवारी ने भगवान की पूजा अर्चना प्रारंभ की, विजयघण्ट, घंटी नगाड़े एवं शंख की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया 4:30 बजे भगवान का पट खुल और आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शन सुलभ हो गया।

श्रद्धालुओं ने की स्तुति गान- भये प्रकट कृपाला दीन दयाला…

जैसे ही भगवान शिवरीनारायण की मंगल श्रृंगार आरती संपन्न हुई उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने भगवान जगन्नाथ जी की जय -जयकार करते हुए स्तुति गान प्रारंभ किया -“भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी, हर्षित महतारी मुनि मनहारी अद्भुत रूप निहारी।”- श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारुणं। नव कंज लोचन कंज मुख कर कंज पद कंजरुणाम।। भगवान का दर्शन लाभ प्राप्त कर लोगों ने अपना जीवन धन्य बनाया।

सुबह 4:00 बजे से पहले लगी लंबी कतारें दर्शनार्थियों की…

माघी पूर्णिमा के अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन लाभ प्राप्त करने के लिए लोगों की लंबी कतारें सुबह 4:00 बजे से पहले ही मंदिर के बाहर लगी हुई थी। लोग भगवान का भजन कीर्तन एवं जय- जयकार करते हुए अपनी- अपनी बारी का बड़े श्रद्धा भक्ति पूर्वक प्रतीक्षा कर रहे थे। पुलिस प्रशासन व्यवस्था को सुचारू रूप प्रदान करने में लगी हुई थी।

जगदीश मंदिर में की गई पूजा अर्चना…

नर- नारायण मंदिर में पूजा अर्चना संपन्न होने के पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज मठ मंदिर में स्थित भगवान जगदीश की सेवा में उपस्थित हुए यहां विधिवथ आरती पूजन संपन्न होने के पश्चात उन्होंने उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को अपने हाथों से तुलसी दल का प्रसाद वितरण किया, जगदीश मंदिर के पुजारी श्री त्यागी जी महाराज यहां पूजा में उनका सहयोग कर रहे थे।

जगन्नाथ जी के खिचड़ी प्रसाद का वितरण…

नगर के सेवाभावी अग्रवाल परिवार के द्वारा माघी पूर्णिमा के अवसर पर शिवरीनारायण मठ प्रांगण में भगवान जगन्नाथ जी के खिचड़ी प्रसाद की व्यवस्था प्रत्येक वर्ष की तरह सभी दर्शनार्थियों के लिए की गई थी, सुबह 5:30 बजे भगवान को भोग लगाने के पश्चात लोगों को अपने हाथों से खिचड़ी प्रसाद वितरण प्रारंभ किया।

शाही स्नान की परंपरा का निर्वाह

शाही स्नान की परंपरा का निर्वाह करते हुए पूर्वाह्न 11बजे मठ मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए त्रिवेणी संगम बावा घाट पहुंचा। यहां सभी संत महात्माओं ने विधिवत पूजा अर्चना करके त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पूण्य लाभ अर्जित किया। इस शोभायात्रा में देश के अनेक स्थानों से आए हुए संत महात्माओं के अतिरिक्त शबरी माता राम रथ यात्रा जबलपुर मध्य प्रदेश से (कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) श्री रविकरण साहू जी सपरिवार अपने सहयोगियों सहित सम्मिलित हुए।

महानदी का जल कलश कलश भेंट किया रवि करण जी को

शाही स्नान के पश्चात राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री साहू जी को महानदी का जल कलश भेंट किया वे इसे ले जाकर अयोध्या के सरयू नदी में तिरोहित करेंगे।

रामनामी पंथ के लोगों ने राजेश्री महन्त जी से किया मुलाकात…

माघी पूर्णिमा के अवसर पर राज्य के दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालु भक्त गणों ने राजेश्री महन्त जी महाराज से सौजन्य भेंट मुलाकात किया इसमें विशेष कर रामनामी पंथ के लोगों ने राम भजन गाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। राजेश्री महन्त जी महाराज ने उन्हें अपने हाथों से भगवान जगन्नाथ जी का खिचड़ी प्रसाद वितरित किया। समाचार लिखे जाने तक लोगों का भीड़ मेले में उमड़ रहा है, सांध्यकालीन बेला में लोग चित्तोत्पला गंगा महाआरती की भी प्रतीक्षा कर रहे हैं।

error: Content is protected !!